यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
Noida।यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से सात सितंबर तक जयपुर में किया गया।प्रतियोगिता में पैरा शूटर पूजा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग करते हुए महिला टीम वर्ग में गोल्ड पदक जीता।
इस मौके पर रामाज्ञा स्कूल शूटिंग एकेडमी के कोच शिवम एवं नितिन और उनके पति संदीप सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।पूजा ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं।इससे पहले प्रीस्टेट में 3 पदक एक स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य हासिल कर चुकी है।वही व्हीलचेयर बास्केटबॉल में दो पदक एक रजत और एक कांस्य प्राप्त कर चुकी है।बता दे कि नोएडा के सदरपुर गांव सेक्टर-45 निवासी पैरा शूटर पूजा वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विधालय सदरपुर विकास खंड बिसरख में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं।पूजा के पति संदीप सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी की सफलता से प्रसन्न हैं।उन्हें भरोसा है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
पूजा अब तक जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।उन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करके ये साबित कर दिया है कि मुश्किल कुछ भी नहीं है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh