Homeकमिश्नरेट समाचारग्रेटर नोएडा ज़ोनराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के छात्रों ने जीते...

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के छात्रों ने जीते तीन स्वर्ण पदक

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 29 से 31 अगस्त 2025 तक आगरा में आयोजित द्वितीय आगरा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विद्यालय के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदकों पर कब्ज़ा जमाया।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मि. नौशाद सैफी के कुशल निर्देशन में प्रतिभाग करने गई ताइक्वांडो टीम ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। विद्यालय के कक्षा 12 C2 के प्रशांत शर्मा, कक्षा 11 C2 के हार्दिक निगम और यश अत्री ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक तथा ₹1100-₹1100 का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंधक डा. हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या डा. दीप्ति शर्मा ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत, लगन और प्रशिक्षक नौशाद सैफी के मार्गदर्शन को दिया।शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह यादव एवं विद्यालय के अन्य शारीरिक शिक्षा शिक्षकगण ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र