नो हेलमेट नो फ्यूल
Noida नो हेलमेट, नो फ्यूल के तहत एक विशेष अभियान एक बार फिर 30 सितंबर तक चलेगा।इसमें पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
जिले के पेट्रोल पंपों की जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की टीम निगरानी करेगी।एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी मेधा रुपम के निर्देशों के क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति इस पर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आए किसी भी व्यक्ति को ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यदि कोई पेट्रोल पंप कर्मी पेट्रोल देने की कोशिश करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग सघन निगरानी करेंगे।वहीं, पेट्रोल पंप स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग जिम्मेदारी संभालेगा।लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा।अब देखना है कि इस सरकारी आदेश का जिले में कितना पालन होता है
क्योंकि इससे पहले इस सरकारी आदेश की अवहेलना होते कई बार देखा जा चूका है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh