लाभार्थी खुद बना सकेंगे अपना आयुष्मान कार्ड
नोएडा। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनवाने के लिए अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। योजना के लाभार्थी ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं। इसके लिए https://beneficiary.nha.gov.in लॉग इन करना होगा।
यह जानकारी आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. पवन कुमार ने दी।उन्होंने बताया-लाभार्थी को स्वयं या किसी के माध्यम से इस वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा। साइट खुलने पर दाहिनी तरफ बॉक्स में बेनिफिशियरी (लाभार्थी) विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा। इसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें। मोबाइल नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आयेगा, जिसे बाक्स में दिये गये ओथ मोड विकल्प पर अंकित करें। साथ ही दिये गये कैपचा ( जो शब्द वेरिफिकेशन के लिए अंकित करने होते हैं) को डालकर लॉगिन करें। (स्लाइड संख्या-1 से 2)
लॉगिन होने के बाद इस स्क्रीन में राज्य का नाम योजना का नाम (PMJAY), अपने जनपद के नाम को चुने। सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुनें। इसके बाद फैमिली आईडी (सर्च बाई) के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डालें और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिये आईकन को क्लिक करें। (स्लाइड संख्या 3 से 7)
अगर परिवार योजनान्तर्गत पात्रता रखता है तो परिवार के समस्त सदस्यों की सूची खुल जायेगी। यदि परिवार योजनान्तर्गत पात्रता नहीं रखता है तो स्क्रीन पर नो वेरिफिकेशन फाउंड सन्देश आएगा। जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है, उस सदस्य के सामने दिये गये आईकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें। लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपीको डालें। इसके बाद कंसेंट फार्म का बॉक्स खुलेगा।बॉक्स में सबसे नीचे दिये गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर एलाऊ बटन पर क्लिक करें। (स्लाइड संख्या 8 से 11)
एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा। बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी चुने और वेरिफाई पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद फिर से कंसेंटफार्म का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिये गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। लाभार्थी से सम्बन्धित सूचना एवं फोटो खुल जायेगी। पेज के दाहिनी तरफ कैप्चर फोटो के नीचे दिये गये आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।( स्लाइड संख्या-12 से 21)
पेज में नीचे दी गई एडिशनल इंर्फोमेशन में सर्वप्रथम मोबाइल नम्बर पर नो का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। फोटो के नीचे दिये गये मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें ओके बटन पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (स्लाइड संख्या-22 से 27)
डाउनलोड किये गये कार्ड को लाभार्थी प्रिन्ट कर सकते हैं या मोबाइल पर सेव करके बाद में प्रिन्ट ले सकते हैं।