समाजसेवी ओम प्रकाश गोयल की जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक का विमोचन
Noida सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के ट्रस्टी एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गोयल के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन उनके 93वें जन्मदिवस पर मुख्य अतिथि डी.के. मोदी द्वारा किया गया
पुस्तक का संपादन मंदिर ट्रस्टी जग मोहन सेठ द्वारा किया गया वहीं संपादन में सहयोग डॉ राम शरण गौड ने किया है।
मंदिर ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष गुरिंदर बंसल ने बताया कि ओम प्रकाश गोयल जी इस समय 93 वर्ष के हैं उन्होंने अपना सारा जीवन समाज सेवा में समर्पित किया हैं और आज भी समाज सेवा में सक्रिय हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
इस अवसर नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, आरडव्लूए 55 के अध्यक्ष सत नारायण गोयल, आरडव्लूए 56 के अध्यक्ष संजय मावी, मंदिर ट्रस्टी आर एन गुप्ता, जगमोहन सेठ, अशोक कुमार गुप्ता, हरीश सभरवाल, इंद्रपाल खंडपुर, अंबेश भांवरी, डॉ रामशरण गौंड को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद निर्मल कांत गोयल ने किया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh