Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाGreater noida कार धोते समय करंट से चालक की मौत परिजनों ने...

Greater noida कार धोते समय करंट से चालक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

करंट से चालक की मौत

Greater noida सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में कार धोते समय करंटलगने से चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुएजैतपुर चौराहे पर करीब चार घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। हरेंद्र कुमार (32) पत्नी मालतीदेवी, दो बच्चे क्षितिज (11) व दीपेश (9) के साथ जैतपुर गांव में रहते थे। वह जैतपुर स्थित कारवाशिंग सेंटर में बतौर चालक छह साल से 18 हजार रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे थे। पिछले कईमाह से उन्हें वेतन नहीं मिला था।

Greater noida कार धोते समय करंट से चालक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Greater noida कार धोते समय करंट से चालक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भाई राहुल कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कार वाशिंग सेंटर से मालिक का फोन आने परसुबह करीब 6ः30 बजे वह वेतन लेने के लिए पहुंचे। आरोप है कि यहां वाशिंग सेंटर के मालिक नेबिजली के तार से करंट लगा दिया फिर दुकान के सामने भाई को फेंक दिया। गांव का एक युवकवहां से गुजरा तो उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हरेंद्र को पासके ग्रीन सिटी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया हैकि कार वाशिंग सेंटर के मालिक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर धमकी देनी शुरू कर दी।

हरेंद्रकी मौत से नाराज परिजन शव को सुबह करीब साढ़े 10ः30 बजे जैतपुर गोल चक्कर पर लेकर पहुंचगए। यहां उन्होंने 130 मीटर रोड को बंद कर दिया। इस कारण कुछ देर में मार्ग पर जाम लगनेलगा। सूचना पर एसपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी सेंट्रल नोएडा बीएस वीर और कोतवाली प्रभारी विनोदकुमार पहुंचे। कुछ देर बाद अन्य थानों की फोर्स और पीएसी की टीम पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों नेजमकर हंगामा किया। उन्होंने काफी देर तक शव को उठने नहीं दिया। करीब चार घंटे तक चलीवार्ता के दौरान कार वाशिंग सेंटर के मालिक को मौके पर बुलाया गया।

मृतक के परिजन को 3.50लाख रुपये देने पर बात बनी। वहीं एसीपी सेंट्रल नोएडा का कहना है कि कार धोने के दौरान करंटलगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र