NPCL अधिकारियों से वार्ता
Greater noida सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए के पदाधिकारियों द्वारा आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर के निवास पर NPCL के संबंधित विभागों के अधिकारियों से भेंट कर सेक्टर के भीतर व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष बॉबी भाटी व महासचिव आलोक नागर ने बताया बैठक के दौरान अधिकारियों से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की माँग की गई।
बैठक में जिन मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया गया, वे इस प्रकार हैं
1. सेक्टर में लंबे समय तक लगने वाले पावर कट को रोकने हेतु स्थायी समाधान किया जाए।
2. जले/खराब हो चुके पैनलों को शीघ्र बदला जाए ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारु बनी रहे।
3. निवासियों से ली जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा शुल्क (Additional Security) की वसूली पर रोक लगाई जाए।
4. विद्युत केबलों में फॉल्ट आने पर मरम्मत के दौरान खुदाई कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है। अधिकारियों से मांग की गई कि सभी खुदाई कार्यों को मानक अनुसार पूरी फिनिशिंग के साथ दुरुस्त किया जाए।
5. सेक्टर की आंतरिक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स की कमी/खराबी को तत्काल दूर किया जाए।
6. ट्रांसफॉर्मरों के पास उचित सुरक्षा घेराबंदी (फेंसिंग) की जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
7. पुराने/जर्जर तारों को बदला जाए जिससे बार-बार शॉर्ट सर्किट और फॉल्ट की समस्या न हो।
8. शिकायत दर्ज होने के बाद भी समाधान में विलंब होता है। इसके लिए त्वरित शिकायत निस्तारण प्रणाली लागू करने की मांग की गई।
9. सेक्टर के भीतर स्थित खाली प्लॉटों में मजदूर परिवार बिना वैध अनुमति व हार्डर (मीटर कनेक्शन) के रह रहे हैं और चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि अवैध विद्युत उपयोग को रोका जा सके।
बैठक में यह भी कहा गया कि एनपीसीएल को उपभोक्ताओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सेक्टर की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।इस मौके पर अध्यक्ष बॉबी भाटी, महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, एडवोकेट अनिल भाटी,अमरिंदर सिंह, प्रमोद शर्मा, रामवीर चौधरी अन्य लोग मौजूद रहें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh