नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में छात्रों ने गणेश उत्सव मनाया। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए गणेश आर्ट प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन हुआ। वहीं कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गीत-संगीत, काव्य मंचन एवं रॉक बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उत्सव शिक्षक एवं छात्रों के सामाजिक जीवन को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। वहीं आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड ओसिन एडवर्ड ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों के लिए गणेश आर्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गणेश वंदना एवं गीत-संगीत, नृत्य से सबका मन मोहा।
कार्यक्रम के दौरान बीकॉम.एलएलबी की छात्रा तेजस्विता दुबे ने कहा कि आज के कार्यक्रम में हमने स्केचिंग कर गणेश आर्ट बनाया। वहीं बीसीए की छात्रा नेहा प्रिया ने कहा गणेश उत्सव पर आयोजित आज के कार्यक्रम में संस्थान के छात्राओं ने भक्ति पूर्वक नृत्य प्रस्तुती के माध्यम से भगवान गणेश की अर्चना की।