Homeप्राधिकरण समाचारनोएडास्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती पर श्रदांजलि अर्पित की

स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती पर श्रदांजलि अर्पित की

स्वर्गीय राजीव गाँधी जयंती

Noida आज महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की ओर फल मिठाई बांटी गयी।

महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा है कि देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है।स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया ओर मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।प्रदेश सचिव पुरुषोतम नागर ने कहा है कि श्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था,वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके दादा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने,उनके माता-पिता लखनऊ से नई दिल्ली आकर बस गए,उनके पिता फिरोज गांधी सांसद बने एवं जिन्होंने एक निडर तथा मेहनती सांसद के रूप में ख्याति अर्जित की।

कोडिनेटर बागपत पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि राजीव गांधी बहुत ही उदार प्रवृति वाले व्यक्ति थे,श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी इनकी कंधे पर आ गई थी जिसकी वजह से इन्हें राजनीति में आना पड़ा था।31 अक्टूबर 1984 को माता इंदिरा जी की हत्या के बाद जब पहली बार राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो वे विश्व के लोकतंत्र के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री थे।

इस दौरान वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर,महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता चरण सिंह यादव,वरिष्ठ नेता लियाक़त चौधरी,प्रदेश सचिव पुरुषोतम नागर,कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,सगठन प्रभारी ललित अवाना,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा,उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी,महासचिव मधुराज,महासचिव दयाशंकर पांडेय,सचिव सुल्तान खारी,ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पांडेय,महासचिव रामकुमार शर्मा,महासचिव एस एस सिसोदिया,कैप्टन पीएस रावत,ब्लॉक अध्यक्ष जगपाल चौहान,अरुण प्रधान,बाल्मीकि,सतीश पांचाल सहित कार्यकर्ता रहे।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र