बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ, सेक्टर-62 नोएडा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ, सेक्टर-62 नोएडा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध रामपुर भजन मंडली ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।.
भजन मंडली का प्रमुख कार्य देशभर में जाकर प्रभु के नाम का प्रचार-प्रसार करना है। यह मंडली निस्वार्थ भाव से भजन, कीर्तन और प्रभु-नाम संकीर्तन के माध्यम से समाज में धार्मिक चेतना का संचार कर रही है। विगत दिनों मंडली के सभी सदस्य परम संत प्रेमानंद जी महाराज से भी मिले थे, जिन्होंने उन्हें निस्वार्थ भाव से भगवान नाम और जप के प्रचार हेतु प्रेरित किया। इसी मार्गदर्शन को मंडली लगातार आगे बढ़ा रही है।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत में मंडली के सभी सदस्यों ने बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र महाराज जी से भी आशीर्वाद लेकर भजन संध्या की शुरुआत की। भजनों की गूंज से संपूर्ण मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो उठा।मंडली में करण शर्मा, हितेश हनी, अंश मित्तल और प्रताप मुख्य गायक के रूप में शामिल हैं। ढोलक पर राकेश, बांसुरी पर पीरु राम और हारमोनियम पर विवेक राजमल अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर रहे थे। सी.एल. गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी मंडली की विशेष प्रस्तुति का हिस्सा बने।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने इस पावन अवसर पर भजनों का आनंद लिया और “राधे-राधे” एवं “हरे कृष्ण” के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र महाराज जी ने सभी भक्तों व भजन मंडली के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।