Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाप्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल डुढेरा (Jewar) में 79वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

प्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल डुढेरा (Jewar) में 79वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

प्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल,

Jewar प्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, डुढेरा (जेवर) में 79वां स्वतन्त्रता-दिवस की पूर्व संध्या में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया।

समारोह का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक डॉ. हरीश कुमार शर्मा, डॉ.दीप्ति शर्मा, अमोल कुमार शर्मा एवं विद्यालय की इंचार्ज मिस प्रियंका शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ।राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ ही पूरा वातावरण वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गूँज उठा।इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने “हम हैं राही, हम साथ हैं” समूह गान प्रस्तुत किया। इसी वर्ग के विद्यार्थियों ने “आज़ादी के महत्व” विषय पर प्रेरणादायक नाटिका भी मंचित की।

वहीं कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने “संगीत जलवा” पर रंगारंग नृत्य से सभी का मन मोह लिया।अपने संबोधन में विद्यालय प्रबन्धक डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने सभी को स्वतन्त्रता-दिवस की शुभकामनाएँ दीं और देश के सर्वांगीण विकास के लिए एकता एवं सहयोग की भावना को प्रत्येक नागरिक में विकसित करने पर बल दिया।

डॉ. दीप्ति शर्मा ने भी सभी को शुभकामनाएँ देते हुए देश की अखण्डता बनाए रखने के लिए समाज में समरसता एवं समन्वय की संस्कृति को आवश्यक बताया।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र