डेकेयर में हुयी मासूम से बर्बरता
Noida आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कामकाजी माता-पिता अक्सर अपने बच्चों की देखभाल के लिए डे केयर का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या ऐसा करके वे अपने बच्चे के साथ न्याय कर पाते हैं या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है
ऐसा हम इस लिए कह रहे क्योंकि NoidaNoida के डे-केयर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और हिंसा करती नजर आ रही है।घटना की शिकायत नाबालिग मेड और डे-केयर प्रमुख चारु से करने पर दोनों ने अभद्रता की और धमकी दी थी।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।मिली जानकारी के अनुसारनोएडा के सेक्टर-142 स्थितपारस टिएरा सोसायटी में रहने वाली मोनिका देवी ने अपनी 15 माह की बच्ची को ब्लिपी डे-केयर में देखभाल कराती हैं। चार अगस्त को डे-केयर से लौटने पर बेटी के कपड़े बदलने के दौरान दोनों जांघों पर गोल घेरे के निशान दिखे थे।जब चिकित्सक को दिखाया तो पता चला की ये निशान दांत से काटे जाने के है।
जब पीड़ित मां ने डे-केयर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए टरका दिया था।पीड़िता ने थाना सेक्टर-142 में एक शिकायत दी।जिसके आधार पर पुलिस ने सात अगस्त को फुटेज मिली थी।फुटेज में मेड बच्ची को थप्पड़ मारते और काटते दिखाई दी।पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज करायी।इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
बच्चे की मेडिकल जांच कराई गयी है जिसमें चोटों की पुष्टि हुई है।पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सेंटर पर संचालिका के साथ तीन अन्य सहायक भी काम करते हैं।