सेक्टर 22 में पानी की भीषण समस्या
Noida सेक्टर 22 में पानी की भीषण समस्या पिछले एक सप्ताह से विकराल रुप ले रही है।त्योहार के समय में सेक्टरवासी पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है।
सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह भी नोएडा जल विभाग अधिकारी गण से बात करने के बाद भी घरों में पानी नहीं आ सका।लेकिन उच्च स्तर पर बात करने से 10 में से छह ब्लॉक में टैंकर के माध्यम से कुछ पूर्ति की गई।इस हाईटैक ,सिटी ( अत्याधुनिक शहर ) में मूलभूत सुविधा का न होना अत्यंत गंभीर विषय है।ऐसा कोई महीना नहीं जाता जब जब पानी का संकट न मंडराता हो। देखा जाये तो यह उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है और प्रदेश की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है।
श्री शर्मा ने जल विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया एवं सुझाव दिया कि सेक्टर की जल रेखा को चौड़ा गांव से अलग करें,जिससे कुछ समाधान हो सके और अन्य सेक्टरों की तरह यहां भी बूस्टर पंप लगे ताकि सेक्टर वासियों को रोज-रोज पानी की किल्लत से निदान मिल सके।