नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की गिरी दीवार
Noida के गांव शहदरा मेंभूटानी बिल्डर की लापरवाही की वजह से मंदिर की दीवार गिरी।जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बचा।
बता दे कि नोएडा के गांव शहदरा मेंनर्मदेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचे कई व्यक्ति।ग्राम विकास समिति शहदरा के अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया की Noidaअथॉरिटी के अधिकारियों की वजह से ओर भूटानी ग्रुप 108 सेक्टर 142 बिल्डर की वजह से मंदिर का नुकसान हुआ है क्योंकि भूटानी बिल्डर ने बिल्कुल रास्ते से सटा कर बिना कुछ सपोर्ट के 30 फिट गहरा बेसमेंट खोद दिया था और इस रास्ते को बनाने के लिए खूब नोएडा अथॉरिटी के चक्कर लगाने पड़े लेकिन इस रास्ते को नहीं बनाया गया है गांव के लोगों मे काफी रोष है क्योंकि नोएडा अथॉरिटी के भूलेख विभाग के अधिकारियों की लापरवाही इसमें रही है
क्योंकि ये बहुत पुराना रास्ता था गांव का बल्कि रास्ता बनाना के लिए कई बार बोला लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी।अध्यक्ष सुभाष भाटी ग्राम विकास समिति शहदरा इस लापरवाही का विरोध करती है।