Gaur Yamuna City Society
Rabupura; Gaur Yamuna City Societyमें मंगलवार को सुरक्षा गार्डों और जेसीबीसंचालकों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लियालेकिन बाद में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
यमुना सिटी चौकी पुलिस के अनुसार,गौड़ सोसाइटी के दो सुरक्षा गार्ड कपिल, चमन निवासी गांव पारसौल और जेसीबी चालक सुभाषनिवासी गांव खेली भाव व कलुआ निवासी गांव रामपुर के बीच गाड़ी खड़ी करने के संबंध में विवादहुआ था। पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने पर कार्रवाई की।