डीसीपी नमिश पाटिल का अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने आभार प्रकट किया
Greater noida गाजियाबाद के बृज विहार क्षेत्र में मानसी ज्वैलर्स में लूट करने वालों को पड़कने वाली पुलिस टीम लीडर डीसीपी नमिश पाटिल का अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने आभार प्रकट किया
संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगो ने डीसी पी कार्यलय पहुंच कर प्रतीक चिन्ह व शॉल उड़ाकर श्री पाटिल का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रवि वर्मा ने कहा की स्वर्णकार,सर्राफ का व्यपार किमती होने के कारण हमेशा बदमाशों व लुटेरों की नजर में रहते है।स्वर्णकार समाज के व्यपारियों को जानमाल की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराएं जाने चाहिए

इस अवसर पर राजकुमार वर्मा निवड़ी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व संघ के राष्ट्रीय सचिव सचिन सोनी, जिला प्रमुख महामंत्री अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, सोनू वर्मा, मोनू वर्मा, मुकेश वर्मा, राहुल वर्मा, अरुण वर्मा व आदि उपस्थित रहे।