Noida Authority
Noida :Noida Authority ने सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के सामने करीब दो दशक से अधूरी पड़ी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया।बता दे कि इस जमीन को लेकर Noida Authority और किसान के बीच सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा था।
इस केस में प्राधिकरण की जीत होने के बाद आज ये कारवाई की गयी।इस सड़क के बन जाने से करीब दो किलोमीटर लंबा चक्कर बचेगा, जिससे वाहन चालकों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. साथ ही, सेक्टर-100 और स्टर्लिंग मॉल के दो प्रमुख ट्रैफिक सिग्नल से भी निजात मिलेगी, जिससे ट्रैफिक फ्लो ज्यादा सुगम होगा।अभी ट्रैफिक सेक्टर-49 चौराहे से होकर वोडा महादेव मंदिर, प्रतीक एडिफिस सोसाइटी, सेक्टर-100 सिग्नल और स्टर्लिंग मॉल सिग्नल से गुजरते हुए एक्सप्रेस वे की ओर जाता है।
नई सड़क के बन जाने से यह मार्ग सीधे सेक्टर-46 से 100 होते हुए सेक्टर-99 और 104 तक पहुंचेगा, जिससे ट्रैफिक का डायवर्जन और फैलाव बेहतर होगा। Noida Authority ने जानकारी दी किआज नोएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वाराग्राम हाजीपुर के खसरा संख्या 331 एवं 332 से वोडा महादेव मंदिर के पास लगभग 100 मीटर लम्बाई में राेड पर किये गये अवैध अतिक्रमण काे ध्वस्त किया गया।प्राधिकरण की अर्जित भुमि ग्राम हाजीपुर के खसरा सं0 331 व 332 जाे कि सड़क हेतु नियोजित है, जिसपर लगभग 15-20 पक्की दुकानाें के रूप में अवैध निर्माण करअतिक्रमण किया हुआ था
जिसको आज प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैधअतिक्रमण के कारण सैक्टर-46-47 से सैक्टर-99-100 छत्प् राेड काे जाेडने वाली सड़कबाधित थी,जिसके कारण यातायात काे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था।उक्त राेड से अवैध अतिक्रमण काे हटाये जाने के उपरान्त उक्त राेड का निर्माण कार्यशीध्र ही प्रारम्भ कराया जायेगा।