नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की लिफ्ट गिरने से शुक्रवार को दस मजदूर बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से चार मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए नोएडा सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए संरक्षक, ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने सरकार की जमकर आलोचना की है।
इसके साथ ही उन्होंने मृतक मजदूर के परिवारों को 25-25 लाख रुपए के मुआवजा व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में बिना किसी विलंब के elevator act लागू कराया जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन लिफ्ट में हुए हादसों की खबरों से अखबार भरे मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार elevator act को लेकर जरा भी सतर्क नजर नहीं आ रही है।
लेकिन अब वक्त आ गया है कि प्रदेश सरकार को सख्ती के साथ प्रदेश में elevator act लागू करना चाहिए ताकि बिल्डरों की मनमानी से आम जनता को बचाया जा सके। श्री शर्मा का कहना है कि बिल्डर्स व ठेकेदार अधिक मुनाफे के लालच में सुरक्षा मानको की अनदेखी करते हैं जिसके चलते आए दिन निर्माणाधीन साइडों व बड़ी – बड़ी इमारतों में हो रही दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौत, अपार्टमेंट निवासियों की मौत होती रहती है। लेकिन सरकार व श्रम विभाग/ जिला प्रशासन को अब इसे रोकने के लिए सख्ती के साथ नियम कानूनों का पालन सुनिश्चित करना होगा। उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर elevator act को शीघ्र लागू करें ताकि लिफ्ट के हादसों से लोगों को बचाया जा सके।