ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण के हित धारकों को संवेदनशील बनाने एवं महिला एवं बाल पोषण के लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता मे शुक्रवार को कन्वर्जेंस विभागों व सीएसआर समूह की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा संपन्न बनाने एवं महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पीपीटी के माध्यम से आवश्यकताओं से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने उपस्थित सीएसआर समूह से यथा संभव सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।
बैठक में चर्चा की गई कि किस तरह सीएसआर की मदद से आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा संपन्न बनाया जा सकता है। इसके अलावा पोषण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पठन सामग्री, बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, झूले आदि की व्यवस्था किये जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश शिसोदिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित अनेक उद्योगों के सीएसआर प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।