नोएडा। विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर सेक्टर-104 आर डब्ल्यू ए और एच सी एल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर के स्वच्छता कर्मियों और आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सेक्टर 104 आरडब्लूए मे रैली निकाली गई।
रैली में स्वच्छता-अभियान के महत्व के बारे में बताया गया।सभी ने मिलकर सेक्टर को साफ रखने के लिए लोगो को जागरुक भी किया और हरा भरा रखने का निवेदन किया।इस दौरान सभी स्वच्छता कर्मियों को क्विज और गेम्स भी खिलाए गए जो की स्वच्छता पर आधारित थे जिसमे सभी ने अपना सहयोग दिया।
इस मौके पर सेक्टर 104 आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट महेश अवाना और एचसीएल फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही।