भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida शहर में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड को बनाने वाली कंपनी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में नोएडा के समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर द्वारा दाखिल की गयी आरटीआई में सेतु निगम ने जानकारी दी है की अबतक नोएडा प्राधिकरण द्वारा उन्हें एलिवेटेड रोड बनवाने हेतु 500 .87 करोड़ रुपए भुगतान किये गए हैं
इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम यह भी कहता है के जुलाई के अंत तक एलिवेटेड रोड का काम जारी रहेगा।बता दे कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनवाये जा रहे भंगेल एलिवेटेड रोड को पिछले कई सालों से बनाया जा रहा है और इसका काम ख़त्म ही नहीं हो पा रहा था,लेकिन यह बीरबल की खिचड़ी अब पकने वाली है,एलिवेटेड रोड बन चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा।नोवरा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की एलिवेटेड रोड तो लगभग बन चुका है लेकिन उसके नीचे पड़ने वाली भंगेल, सलारपुर एवं बरोला मार्केटों का हाल बेहाल है , नीचे रोड टूटे हुए हैं , पानी भरा हुआ है और सीवर खस्ता हाल हैं।
