किसान महापड़ाव स्थगित
Noida कांवड यात्रा को देखते हुए और पुलिस-प्रशासन व प्राधिकरण के आश्वासन के बाद10 जुलाई को होनी वाली किसान महापड़ाव को बीस दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।
समस्याओ का समाधान न होने पर एक बार फिर चार अगस्त को किसान महापड़ाव होगा।बता दे कि शिव कांवड यात्रा के पर्व को देखते हुए व पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों के आग्रह पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन(बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ एंव किसानों ने एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और ओएसडी गिरीश कुमार झा के साथ वार्ता की।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के सामने किसानों की समस्याओ को बिन्दू वार रखा जिसमें बलराज भाटी ने किसानों की पुस्तैनी जमीन पर बने मकानों को अतिक्रमण बताकर तोडफोड की कार्यवाई पर रोक लगाने की बात प्रमुख रही।
आगे कहा कि जिन गांवों में प्राधिकरण की कोई योजना नही है उन गांवों को 20 वर्षो पहले अधिसूचित क्षेत्र घोषित कर दिया जाता था जिससे किसान अपनी पुस्तैनी जमीन पर कोई मकान दुकान न बना पाये।बीस वर्षों में किसानों के परिवार कई गुना बढ जाते है इसलिए अधिसूचित क्षेत्र घोषित ना किये जाये
वही 64,7 अतिरिक्त मुआवज़ा,10 प्रतिशत के प्लॉट बैकलीज, और 2013 के नये भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि किसानों के लम्बित मामलों का समाधान एंव प्राधिकरण में कई कई सर्किलों पर तैनात भष्टाचार में लिप्त सनी यादव सिंह के ऊपर कार्यवाई जैसे मुद्दों पर वार्ता की।एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और ओएसडी गिरीश कुमार झा ने किसानों की सभी समस्याओ को गहनता से समझा।इस दौरान वार्ता सकारात्मक रही।प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि बीस दिनों के अंदर समस्याओ का निस्तारण कर दिया जायेगा।