बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों पर होगी एफआईआर
Greater noida बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभागलगाम कसने की तैयारी में है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। स्कूल प्रबंधनपर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद स्कूल संचालित होता है तो10,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों कासत्यापन करने का निर्देश दिया है।बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि जांच में कोई स्कूल बिना मान्यता चलता मिला या मान्यता प्राप्त स्कूलकी शाखा बिना मान्यता के चलती मिली तो खंड शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।
बेसिकशिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूलों पर कार्रवाई होगी।