विद्युत आपूर्ति और समस्या
Noida आज सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए परिसर में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल एवं समस्त आरडब्ल्यूए टीम के तत्वावधान में विद्युत विभाग निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई।
जिसमें अधिकारियों द्वारा नए स्मार्ट मीटर के बारे में समस्त समाज को संपूर्ण जानकारी दी गई तथा विद्युत आपूर्ति एवं समस्याओं के संबंध में भी समाज की अधिकारियों से चर्चा हुई।निवासियों ने गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली ट्रिपिंग होने की समस्या को उठाया,विद्युत तारों पर पेड़ों की डालियो के उलझने से थोड़ी सी हवा चलते ही विद्युत फाल्ट होने पर भी बड़े पेड़ों की ट्रीमिंग ना होने की समस्या को भी अधिकारियों को बताया तथा विद्युत समस्या होने पर संबंधित विद्युत विभाग के जे. ई.के द्वारा निवासियों का निरंतर फोन ना उठाने की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया।
निवासियों ने सेक्टर में बारंबार वोल्टेज के उतार चढ़ाव की गंभीर समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया तथा उसका निवारण ना होने तथा शिकायत करने के बाद भी संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाने की समस्या को प्रमुखता से अधिकारियों को अवगत कराया।
अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर के बारे में समस्त जानकारी निवासियों को दी एवं विद्युत आवागमन एवं समस्याओं को लेकर उनकी शिकायत सुनी तथा उनका निदान का आश्वासन दिया।