Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के...

Noida ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के अधिकारीगण कड़ी कार्यवाही

ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध पुलिस,परिवहन और खनन विभाग की कार्रवाई

Noida जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के अधिकारीगण कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गौतम बुद्ध नगर डॉ उदित नारायण पांडेय ने बताया कि आज पुलिस, परिवहन और खनन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग पर कडी कार्यवाही करते हुये 15 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान कर सेक्टर 126 और सेक्टर 142 में निरुद्ध किया गया तथा प्रशमन शुल्क रु 7 लाख 80 हजार आरोपित किया गया।

इसी क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गौतम बुद्ध नगर डॉ उदित नारायण पांडेय ने बताया कि आज पुलिस, परिवहन और खनन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग पर कडी कार्यवाही करते हुये 15 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान कर सेक्टर 126 और सेक्टर 142 में निरुद्ध किया गया तथा प्रशमन शुल्क रु 7 लाख 80 हजार आरोपित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा वित्तीय वर्ष मे माह अप्रैल, मई और जून 2025 मे अब तक क्रमिक रूप से 347 वाहनों से 2 करोड़ 28 लाख रु प्रशमन शुल्क वसूल किया गया है जो गत वर्ष 2024 के उक्त अवधि से लगभग 3 गुना अधिक है।


उन्होंने ओवरलोडिंग ट्रकों, मिनी ट्रकों के संचालकों एवं वाहन चालकों को बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक माल लादने से कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यह न केवल वाहन चालकों और सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा करता है, बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाता है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र