spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाआयुष्मान भव: कार्यक्रम आज से शुरू होगा

आयुष्मान भव: कार्यक्रम आज से शुरू होगा

आयुष्मान भव: स्वास्थ्य कार्यक्रम

आयुष्मान भव: स्वास्थ्य कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगा। इस दिन सभी सरकारी चिकित्सकीय संस्थानों में डॉक्टरों के साथ ही जनप्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लाइव संबोधन सुनेंगे।

यह संबोधन दस बजे से होगा। इस कार्यक्रम के बाद 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज आदि में कार्यक्रम होगा। स्वास्थ्य कार्यक्रम के 16 दिनों में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मानव अंग दान शपथ आदि के कार्यक्रम होंगे। शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा।

आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए उपकेंद्रों और घरों पर जाकर कार्ड बनाए जाएंगे। टीबी, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता, स्वास्थ्य स्क्रीनिंग आदि में बेहतर काम करने वाले गांवों को आयुष्मान ग्राम अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसी तरह शहर में भी अवार्ड दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र