ज़मीन हड़पने का आरोप
Greater noida के चपरगढ़ गांव के किसान ने बिल्डर पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।पीड़ित किसान जसराम सिंह का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से बिल्डर उनकी जमीन हड़पना चाहता है
जबकि मेरे द्वारा इस ज़मीन का कोई भी मुआवजा नहीं लिया गया है।आपको बता दे कि Greater noida के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चपरगढ़ गांव के किसान ने बताया कि बिल्डर पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।किसान जसराम सिंह ने बताया किबिल्डर ग्रीनवे व बाउंसरो के साथ पुलिस की मिली भगत से उनकी जमीन को चारों तरफ से बाउंड्री बनाकर घेर लिया है।जसराम कई वर्षों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं
सोमवार की रात बिल्डर ने बाउंसर और मशीनेंभेजकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।जब किसान ने इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इतना ही नहीं, खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया गया।
पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुएकार्रवाई की मांग की है।
Read this also:Greater noida गंदगी मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर पर दो लाख का जुर्माना
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh