Homeप्राधिकरण समाचारनोएडासक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मिले टीबी के 54 नये मरीज

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मिले टीबी के 54 नये मरीज

नोएडा।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अन्तर्गत 23 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक चले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में जनपद में टीबी के 54 नये रोगी खोजे गये हैं। सभी को पोर्टल पर दर्ज कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. आर.पी. सिंह ने बताया- घर-घर, अनाथालय वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार, सब्जी मंडी, फल मंडी, लेबर मार्केट, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईंट भट्ठों, स्टोन क्रेशर, साप्ताहिक बाजारों में अभियान चला कर क्षय रोगियों की खोज की गई। इसके लिए 4.31 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 914 लोगों में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण पाए गये। इसके सभी के बलगम की जांच की गई, जिसमें 54 लोग पॉजिटिव पाये गये।

डा. सिंह ने बताया- अभियान के तहत जनपद की करीब 18.5 लाख आबादी के सापेक्ष करीब 3.92 लाख आबादी की टीबी की स्क्रीनिंग किये जाने का लक्ष्य शासन से निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष दो दिसम्बर को लक्ष्य से अधिक करीब 4.31 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई। जनपद में 195 टीम अभियान में जुटीं। हर टीम में तीन सदस्य रहे। 39 सुपरवाइजरों ने निगरानी की। ज्ञात हो कि जनपद में नौ टीबी यूनिट -बिसरख, दादरी, भंगेल, दनकौर, जेवर, ममूरा, नोएडा, बरौला, नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) हैं।

पीपीएम कोऑर्डिनेटर पवन भाटी ने बताया- 23 नवम्बर को 42903 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें टीबी के लक्षणों के आधार पर 38 लोगों के बलगम के सैंपल लिये गये, जिसमें एक पॉजिटिव मरीज मिला। 24 नवम्बर को 42143 लोगों की स्क्रीनिंग में 83 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें तीन मरीज मिले। 25 नवम्बर को 42636 लोगों की स्क्रीनिंग हुई, 76 सैंपल लिये, तीन मरीज मिले। 26 नवम्बर को 40975 लोगों की स्क्रीनिंग में 77 सैंपल लिये गये, एक भी पॉजिटिव नहीं निकला। इसी तरह 27 नवम्बर को 45574 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, 90 लोगों के बलगम के सैंपल लिये गये, जिसमें पांच नये मरीज चिन्हित हुए। 28 नवम्बर को 43439 लोगों स्क्रीनिंग, 91 की सैंपल जांच में सात मरीज, 29

नवम्बर को 42074 लोगों की स्क्रीनिंग, 101 लोगों के सैंपल जांच में 11 मरीज, 30 नवम्बर को 42683 लोगों की स्क्रीनिंग, 124 सैंपल जांच में 10 मरीज, एक दिसम्बर को 43341 लोगों की स्क्रीनिंग, 99 सैंपल जांच में पांच मरीज, दो दिसम्बर को 46228 लोगों की स्क्रीनिंग, 135 सैंपल जांच में नौ मरीज पॉजिटिव पाये गये। उन्होंने बताया- शासन ने

करीब 3.92 लाख आबादी की टीबी की स्क्रीनिंग किये जाने का लक्ष्य दिया था, जिसके सापेक्ष दो दिसम्बर को ही लक्ष्य से अधिक करीब 4.31 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र