सरिया और स्क्रैप माफिया रविंद्र नागर उर्फ रवि काना पर गैंगरेप
के मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने रविंद्र
नागर और उसकी पत्नी समेत 16 लोगों पर गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही एक आरोपी
को गिरफ्तार भी किया। बीटा दो कोतवाली प्रभारी कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह के मुताबिक, दनकौर के
दादूपुर गांव निवासी रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना, उसकी पत्नी मधु सहित गैंग के 16
बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया गया है। साथ ही गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी अनिल निवासी
दादूपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम सरगना समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने गैंगस्टर की अवैध धन अर्जित कर खरीदी गई संपत्ति को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।
पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी
ने बताया कि सरिया माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना ने सरिया और स्क्रैप के कारोबार में लंबे समय
से सक्रिय है। गैंग के सदस्य विभिन्न निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले ट्रकों को रोककर उसमें लदा
सरिया उतरवा लेते हैं। रवि काना साइटों के मैनेजर को धमकाकर स्टाक बुक में पूरा वजन अंकित कराता
है। इसके बाद सरिया को बाजार भाव से अधिक दामों पर बेचकर अनुचित मुनाफा कमाता हैं। आरोप है
कि गैंग लीडर स्क्रैप का ठेका भी कंपनियों के मालिकों को धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर
करा लेता है।
इनके खिलाफ भी कार्रवाई : राजकुमार नागर निवासी दादूपुर, तरुण छोंकर निवासी सरायथला सोहना,
अमन निवासी कासना, विशाल निवासी कासना, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह निवासी दादूपुर,
महकी नागर उर्फ महकार निवासी दादुपुर, अनिल निवासी दादूपुर, विक्की निवासी सलारपुर जारचा,
अफसार निवासी बुलंदशहर, राशिद निवासी, हापुड़, आजाद नागर निवासी दादूपुर, प्रहलाद निवासी
आगरा, विकास नागर निवासी दादूपुर और काजल झा निवासी नई दिल्ली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की
कार्रवाई की गई है।