भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति)
Noida :14वें दिन भी धरना स्यौदान नेता जी की अध्यक्षता और मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेतृत्व में जारी रहा। धरना स्थल पर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के दरोगा ने आकर स्थिति की जानकारी ली, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन अब तक गहरी नींद में सोया हुआ है और धरने का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन की अनदेखी जारी रही, तो 13 अगस्त को धरना स्थल पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इस बीच, जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22E, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार भूजल दोहन जारी रहने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
आज के धरने में श्योदान नैता जी, मास्टर श्यौराज सिंह, जयप्रकाश भाटी, शिबू मुखिया, शिवरि, घनश्याम सिंह, राजन सिंह, हरिओम सिंह, डोरी मास्टर जी, सतपाल सिंह, मनोज ठाकुर, सुनील भाटी, विकास भाटी और सुन्दर सिंह उपस्थित रहे।