spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाहाईवे व चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी करने...

हाईवे व चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी करने वाले तूफानी गैंग

सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी करने वाले तूफानी गैंग 

नोएडा पुलिस द्वारा एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवे व चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी करने वाले 04 अभियुक्त पकड़े है जो कि तूफानी गिरोह के सदस्य है। ये बदमाशों टाटा ऐस व ई-रिक्शा में सवार होकर गौतमबुद्धनगर में रात्रि व सुबह के समय एक्सप्रेस वे व अन्य हाईवे व चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी कर लेते थे और उनको कबाडी को बेच देते है।

अभियुक्त, दिन के समय ई-रिक्शा में घूमकर सीसीटीवी कैमरो के स्थानों की रैकी करते थे और रात्रि में चारो अभियुक्त मिलकर घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्त, अधिकांश खराब मौसम के समय इन घटनाओं को अंजाम देते थे
क्योंकि खराब मौसम में बिजली चले जाने के कारण चारो तरफ अंधेरा हो जाता था तथा एक्सप्रेस-वे, हाईवे व चौराहो पर वाहनो का आवागमन भी कम रहता था।

अभियुक्तों में से अभियुक्त राजकुमार व अभियुक्त तूफानी गुप्ता, अपने परिवार व समाज की नजर में दिल्ली सब्जी मण्डी तथा फेस-2 सब्जी मण्डी से सब्जी लाने का काम करते है।

अभियुक्तों द्वारा अपने गैंग को तूफानी गैंग नाम दिया गया है। अभियुक्तो द्वारा अब तक लगभग 150 से अधिक बैटरी चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध में नोएडा के अलग-अलग थानो पर अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त, मौका लगने पर बैटरी चोरी करते है तथा इकट्ठा होने पर कबाडी को बेच देते है।
गैंग के सदस्य कबाडी को वांछित किया गया है। पकडे गये अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी अमल मे लायी जायेगी।

जिनका नाम 1- राजकुमार पुत्र सूर्य पंचरत्न कुशवाह 2-तूफानी गुप्ता पुत्र बबेना गुप्ता 3-संदीप गैंसेला पुत्र प्रेमप्रसाद गैंसेला 4-राम सिंह पुत्र माहसिंह को सेक्टर-96, अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 54 बैट्री, तीन अवैध चाकू, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक टाटा ऐस गाड़ी रजि0 नं0-डीएल 1 एलएएफ 0289, एक ई-रिक्शा रजि0नं0-यूपी 16 केटी 0712, एक इलैक्ट्रिक स्कूटी रजि0 नं0-डीएल 9 जीडी 1587, एक प्लास, 02 पेचकस बरामद किये गये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र