हेलमेट को नजरअंदाज न करने की हिदायत
Noida सड़क सुरक्षा और होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसे आने वाले वर्षों में कम से कम करने का प्रयास चल रहा है।
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए और मजबूत करते हुए, हर कीमती जान को बचाने हेतु 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक वालंटियर्स और नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से आज सेक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास ये अभियान चलाया।जहां 2 पहिया वाहनों को विशेषकर हेलमेट को नजरअंदाज न करने की हिदायत दी।साथ ही हेलमेट प्लास्टिक का न लगाकर आई एस आई वाले हेलमेट को प्रयोग में लाने हेतु बोला गया।
ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से प्रवीण कुमार,सत्य प्रकाश, कपिल धामा वहां उपस्थित यातायात कर्मी ने लोगो से विन्रम निवेदन करते हुए इसे गंभीरता से लेने को कहा।वही 7X वेलफेयर टीम से उपस्थित सदस्य महेश कुमार, विक्रम सेठी , श्रेया और ब्रजेश शर्मा ने भी लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन किया।इस गोल चक्कर पर ओला , उबेर और रेपीडो से लोग यात्रा करते हुए ज्यादा संख्या आते जाते है उन्हें भी समझाया गया की वो प्लास्टिक की जगह बेहतर गुडवत्ता का हेलमेट अपने सवारियों को दे।
आज के अभियान में वही पास में ड्यूटी पर तैनात ग़ाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस का भी साथ लिया गया, जिन्होंने ने नोयडा ट्रैफिक पुलिस और वालंटियर्स के साथ मिलकर 200 से ज्यादा लोगो को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रयास किया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh