Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाGreater noida:हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख की ठगी में दो सगी बहनों...

Greater noida:हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख की ठगी में दो सगी बहनों समेत तीन धरे

हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख की ठगी

Greater noida: सना कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर 51 वर्षीयअविवाहित व्यक्ति से 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो बहनों समेत तीनलोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान कस्बा कासना निवासी विनिशा (21) और उसकीछोटी बहन खुशी (19) व दनकौर के मुंजी खेड़ा निवासी दीपांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियोंके कब्जे से 1.90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।गांव भनौता खेड़ी निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर कई दिन पहलेएक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाली दो युवतियों ने खुद के नाम विनिशा और खुशी बताए।धीरे-धीरे दोनों ने प्रेमभरी बातें कर उसे जाल में फंसा लिया। पीड़ित ने बताया कि युवतियों ने स्वयंको अविवाहित बताकर उससे शादी का वादा किया।

वह भी भावनात्मक रूप से जुड़ गया। कई बारबातों में फंसाकर उससे ऑनलाइन करीब 50 हजार रुपये भी अपने खातों में जमा करा लिए। इसकेबाद युवतियों ने शादी से पहले गोवा घूमने का लालच देकर 5 लाख रुपये मांगे और मिलने के लिएकासना स्थित निहाल देव पार्क बुलाया। 29 नवंबर की शाम पीड़ित निर्धारित स्थान पर पहुंचा औरदोनों युवतियों से बातचीत कर रहा था तभी दो युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ने पहले मारपीट की औरफिर साजिशन 5 लाख रुपये छीनकर ले गए। चारों आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस मेंशिकायत की या परिवार को बताया तो उनकी बातचीत और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करबदनाम कर देंगे।

पीड़ित ने बताया कि लोक-लाज के डर से कई दिनों तक चुप रहा लेकिन जब परिवार के लोगों औरभतीजों ने 5 लाख रुपये का हिसाब पूछा तब उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद कासना कोतवालीपहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्लाका कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिस व्यक्ति को दोनों बहनों नेशिकार बनाया है कि वह गांव में घर पर रहकर खेती करने के साथ घर काम संभालता है।यह साजिश रची थीआरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने साजिश रची थी कि तीनों मिलकर किसीअविवाहित व्यक्ति को अपने जाल में फंसाएंगे और फिर शादी के नाम पर पैसों की मांग करेंगे।

पीड़ित अविवाहित व्यक्ति से विनिशा ने बातचीत करना शुरू किया था। इसके उपरांत साजिश केअनुसार खुशी भी बात करने लग गई थी। दोनों ने उसे पांच लाख रुपये मंगवाए थे। इसके बादविनिशा ने बहन और अपने बॉयफ्रेंड दीपांशु और उसके साथी अजय ने पीड़ित से मारपीट कर पैसेलूट लिए। फरार आरोपी अजय की तलाश की जा रही है।मां से लड़ाई कर अलग रह रही हैं बहनेंदोनों बहनों ने पढ़ाई छोड़ रखी है।

वह मूलरूप से दनकौर की रहने वाली हैं। मां से लड़ाई के बादकासना में कमरा लेकर अलग रह रही हैं। कुछ पैसे गिरोह ने खर्च कर दिए हैं। वहीं बाकी पैसे फरारआरोपी अजय के पास है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र