स्वदेशीअपनाओ विषय को लेकर Noida में व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा एक कार्यक्रम
Noida।भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर एवं स्वदेशीअपनाओ विषय को लेकर नोएडा के सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया और अपने भाषण में स्वदेशी अपनाओ पर जोर दिया।अशोक कुमार गोयल संयोजक व्यापारी सुरक्षा फोरम के द्वारा वोकल फोर लोकल( स्वदेशी का सम्मान विदेशी का बहिष्कार) की सामूहिक शपथ ग्रहण कारवाई गई और उसके बाद कलराज मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घर में सुबह से दूसरे दिन की सुबह तक उपयोग होने वाले समान की लिस्ट बनाओ और देखो कि आपके घर में कितना विदेशी समान प्रयोग होता है
जैसे देवी देवताओं की मूर्तियां, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामंत, स्मार्टफोन, रसोई का सामान, प्लास्टिक सामान, पूजा का सामान, खेल का सामान, फर्नीचर, मेडिकल उपकरण, आदि बहुत सा सामान ऐसा निकलेगा जो शायद विदेशी हो और आपके घर में प्रयोग होता हो, आप इन सब का चीजो का बहिष्कार करो।यदि स्वदेशी वस्तुओं का आप प्रयोग करेंगे तो जो आपके देश का विकास होगा देश मजबूत होगा।
देश को बचाने के लिए और बढ़ाने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है।आप लोग स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान चलाकर व्यापारियों से विदेशी सामान न बेचने स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh