प्राधिकरण
Noida स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने के गौरवपूर्ण अवसर पर आज फोनरवा कार्यालय, सेक्टर-52 में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
बता दे कि 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी मेंNoida को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, आर.पी. सिंह, ए.के. अरोड़ा, हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर आनंद मोहन,गौरव बंसल सहित प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।नोएडा की अनेक आरडब्ल्यूए (RWA) के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
फोनरवा के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह Noida वासियों के लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि हमारा शहर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार हुआ है।इस सफलता का पूरा श्रेय सीईओ लोकेश एम के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता और जनहित की प्रतिबद्धता को जाता है।उन्होंने कहा कि नोएडा की आरडब्ल्यूए संस्थाएं हमेशा प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करती रही हैं और भविष्य में भी हमारा पूरा सहयोग रहेगा, साथ ही, उन्होंने सीईओ द्वारा आरडब्ल्यूए के साथ संवाद की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ कराने हेतु धन्यवाद भी प्रकट किया।फोनरवा के महासचिव के के जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकेश एम के नेतृत्व में स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी योजना न रहकर जन-आंदोलन बन गई है। न केवल भौतिक स्वच्छता को बढ़ावा मिला है,

बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति चेतना भी जागृत हुई है।हमें पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि लोकेश एम के नेतृत्व में नोएडा आने वाले वर्षों में अगली बार हम 7-स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने कहा कि यह पुरस्कार केवल प्राधिकरण का नहीं बल्कि सभी नागरिकों और आरडब्ल्यूए के सहयोग से ही संभव हो पाया है। Noida को “सुपर स्वच्छता लीग” में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता को लेकर प्राधिकरण की टीम ने हर स्तर पर निष्ठा से कार्य किया है।
Noida में ग्रीन वेस्ट सेग्रीगेशन, गोबर के निस्तारण से उत्पाद निर्माण, और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जैसी पहलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।