भगवान जगन्नाथ
Noida के सेक्टर-34 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी की रथ यात्रा परंपरा को नोएडा में पूरी भव्यता से निभाता है। शनिवार को बाहुड़ा यात्रा भी यहाँ उसी श्रद्धा और उत्साह से मनाई गयी।
फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाहुड़ा यात्रा से पहले, रथों को पुनः सजाया और पवित्र किया गया उन्हें फूलों, रंगीन वस्त्रों और झंडों से फिर से सजाया गया मुख्य मंदिर की ओर लौटने के लिए मुख्य रथ यात्रा की तरह, बाहुड़ा यात्रा में भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को ‘पहांडी’ विधि से मौसीमाँ के घर (या कम्युनिटी सेंटर ) से रथ पर लाया गया फिर हजारों भक्त रस्सियों को खींचकर रथों को मुख्य मंदिर की ओर बढ़ाते हुए ले गए “जय जगन्नाथ’, ‘हरि बोल’ “जय माँ सुभद्रा और ‘जय बलभद्र’ के जोरदार नारों से पूरा वातावरण बेहद रोमांचक और भक्तिमय हो गया।
रथ यात्रा में प्रमुख रूप से भीमसेन राउत, धर्मेन्द्र शर्मा, संजय आचार्य, विश्वजीत प्रधान के बी शर्मा के सी रावत नीरज शर्मा मोहित पुंडीर प्रभाकर पांडेय,उमाकांत जेना, समीर सिंह शिवाशंकर देवेंद्र वत्स अरुण प्रधान विजय प्रधान रंजित रथ अविनाश राउत विनोद बिष्ट आदि सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।