Greater noida west
Greater noida west में शुक्रवार रात ऐस सिटी (Ace city Society) सोसायटी के पास लगने वाली मार्केट में आग लग गई। कुछ ही देर बाद दुकानों में लगे सिलेंडर ब्लास्ट होकर फटने लगे, जिससे लोग सहम गए। घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना को लेकर गौतमबुद्ध नगर सीएफओ ने बताया कि मार्केट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग के कारण दुकानों में रखा काफी सामान जल गया। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
दुकानों में रखे सिलेंडर हुए ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि दुकानों में सिलेंडर रखे हुए थे। आग की चपेट में सिलेंडर भी आ गए। लोगों ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर में सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगा। एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए। डर के कारण लोग पीछे हट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अगर कुछ देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Greater noida west 25 से ज्यादा अवैध मार्केट
बताया जाता है कि Greater noida west में विभिन्न सोसायटियों के पास 25 से ज्यादा मार्केट लगती हैं। सभी मार्केट अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। प्राधिकरण और पुलिस समय – समय पर इन पर कार्रवाई करते रहते हैं। लेकिन मामला पुराना होने पर ये मार्केट दोबारा लग जाती है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh