प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले
Noida।शिक्षा क्रांति ज्योति प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले जयंती के उपलक्ष्य मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की जनपद गौतमबुद्धनगर ईकाई की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा द्वारा झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों के शिक्षा से वंचित बच्चों को साक्षर करने के उद्देश्य से निशुल्क शिक्षा केंद्र की शुरूआत की।
रेनू बाला शर्मा ने बताया कि सावित्रीबाई फूले जी ने सर्व शिक्षा को लेकर जीवन भर संघर्ष किया जगह-जगह स्कूल खोले जिससे कि सबको शिक्षा मुहैया करायी जा सके। आधुनिक शिक्षित भारत के निर्माण मे उनका योगदान अतुलनीय है। उनसे प्रेरणा लेकर संगठन ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क “सावित्रीबाई शिक्षा केन्द्र” की शुरूआत की है जिसमे सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा दी जायेगी।संगठन का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। शुभारंभ के अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री, गर्म स्वेटर, लड्डू आदि वितरण किये गए।

इस अवसर पर संस्थापक डा.राहुल वर्मा महासचिव अनिल कुमार भाटी,जिला प्रभारी सीमा रावत, डा. ओमवीर बघेल और जोगिन्दर सिंह आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
