सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
Noida :7 एक्स वेलफेयर टीम ने आज ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सेक्टर 81 मार्ग के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया और लोगो को यातायात नियम के प्रति सचेत रहते हुए, इसे सख्ती से पालन करते हुए सड़क पर चलने की सलाह दी।

पिछले कुछ वर्षों से लगातार टीम नोएडा के विभिन्न चैराहो और सड़को पर लगातार अभियान चला रही है।अभियान में ई रिक्शा वाहन चालकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्हें लेन में रहते हुए धीमी गति से चलने के बारे में हिदायत दी गई।भंगेल ब्रिज उतरते हुए नाले से जाता है तो वहाँ 2 पहिया वाहन को उल्टा न चलने के सलाह भी दी गई।।
आज के जागरूकता अभियान में ट्रैफिक विभाग से राजीव बालियान, कपिल धामाऔर वहां उपस्थित यातायात कर्मियों एवं टीम से ब्रजेश शर्मा,विक्रम सेठी, महेश कुमार का सहयोग मिला।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
