सड़क बनने के एक महीने में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी सड़क
Greater noida यमुना प्राधिकरण के द्वारा लगभग एक महीने पूर्व बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।दनकौर के बिजली घर से अमरपुर राजपुर की तरफ आने वाली 400 मीटर सड़क उखड़नी एवं गड्ढा युक्त हो गई।
इस भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष चौ. प्रेम प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर तहसीलदार मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं आलोक नागर ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कस्बा दनकौर के बिजली घर से राजपुर अमरपुर एवं यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के हेतू मार्ग जो पिछले लंबे समय से गड्ढा युक्त था करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा इस मार्ग को बार-बार गड्ढा मुक्त करने की मांग पर यमुना प्राधिकरण ने लगभग 1 महीने पहले इस सड़क का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कराया।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इसके बनने के 10 दिन बाद ही यह सड़क जगह-जगह से उखड़नी एवं गड्ढा युक्त होनी प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत हो रहा है कि सड़क को यमुना प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप निर्माण नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण में दबाकर भ्रष्टाचार किया है चौधरी प्रवीण भारती ने कहा कि इस भ्रष्टाचार की जांच की जाए। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के मूल वेतन से सड़क निर्माण का कराया जाए एवं ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करतें हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन अनिश्चितकालीन यमुना प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान आलोक नागर, बलराज हूंण, मा.दिनेश नागर, प्रेम प्रधान,कुलवीर भाटी,मुकेश कसाना,गौरव भाटी,राकेश नागर, रिंकू बैसला,नरेश भाटी, जितेंद्र कुमार,फिरोज भाटी, नितिन कुमार,मनोज भाटी आदि लोग मौजूद रहें।