संविधान दिवस
Jewar प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर में संविधान दिवस अत्यंत गरिमा, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।भारत सरकार एवं प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विद्यालय में वर्षभर चल रहे
‘संविधान अमृत काल’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातःकालीन प्रार्थना सभा से हुआ। प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, उसकी भूमिका एवं भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को सुदृढ़ करने में उसके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक लिखित दस्तावेज नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा को अभिव्यक्त करने वाला जीवंत ग्रंथ है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का बोध कराता है।प्रार्थना सभा के उपरांत प्रातः 11:00 बजे प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं अन्य कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया तथा संविधान की शपथ दिलाई।
सभी प्रतिभागियों ने संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, स्वतंत्रता, बंधुता तथा न्याय के आदर्शों के पालन का संकल्प दोहराया। इस सामूहिक पाठन से विद्यालय परिसर में देशभक्ति और लोकतांत्रिक चेतना की गूंज प्रतिध्वनित हुई। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं डिजिटल माध्यमों पर संविधान जागरूकता अभियानों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।समारोह के समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि
इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में संविधान के प्रति आस्था एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करते हैं, जिससे वे जिम्मेदार और सजग नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

