spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडासंगीत सीखने के नाम पर बच्ची को porn film देखता...

संगीत सीखने के नाम पर बच्ची को porn film देखता था music teacher

porn film देखता था music teacher

Noida अगर आप भी अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है।बता दे कि बच्चों में सीखने की इच्छा प्रबल होती है।वह किसी भी चीज को बहुत तेजी से सीखने लगते हैं।गलत बातें भी बच्चे तेजी से सीखते हैं।उनको यह नहीं पता होता है कि क्या सही है और क्या गलत।ऐसे में बच्चे खाली समय में क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी उनके माता पिता को होनी चाहिए।अगर कोई शिक्षक बच्चे को कुछ सिखाता है तो शिक्षक का बैकग्राउंड अवश्य जान लें।

कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत उस विषय पर बात करें।ऐसा ही एक मामला नोएडा का है।जहाँ एकmusic teacher म्यूजिक सिखाने के बहाने दस साल की बच्ची को पॉर्न वीडियो दिखाता था।जिसकी वजह से बच्ची को पॉर्न मूवी देखने की लत लग गयी थी।एक दिन बच्ची को वीडियो देखते हुए उसकी माँ ने पकड़ लिया।

तब जाकर सच्चाई सामने आयी।इसके बाद लड़की के परिजनों ने टीचर के खिलाफ नोएडा के थाना फेस-3 शिकायत दर्ज पुलिस ने आज music teacher को पकड़ लिया है. आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक 3 जुलाई को लड़की के परिवार ने पुलिस मुख्यालय स्टेज 3 में संगीत प्रशिक्षक अनुराग के खिलाफ उनकी बेटी पर हमला करने और उसे porn film दिखाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ सबूतों का एक समूह सूचीबद्ध किया गया था। निगरानी और विशेष सबूतों की मदद से पुलिस ने आरोपी अनुराग (48) को sec 59 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया।

porn film देखता था music teacher
porn film देखता था music teacher

आरोपी की पहचान नई दिल्ली निवासी अनुराग के रूप में हुई। आपको बता दें कि बिहार के एक बिजनेस इंजीनियर की टीम नोएडा के एरिया 121 स्थित एक फैक्ट्री सोसायटी में रहती है, जिनकी 10 साल की बेटी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। युवती को संगीत और नृत्य से लगाव है। इस प्रकार, उनके परिवार ने घर पर संगीत सीखने के लिए music teacher की भर्ती की थी।

music teacher की गंदी हरकत

music teacher डांस क्लास के दौरान बच्ची को कंप्यूटर पर पॉर्न वीडियो दिखा रहा था। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। बच्ची की मां ने बच्ची को अकेले मेंporn filmदेखते हुए पकड़ लिया।इसके बाद उससे पूछताछ की गई तब यह मामला सामने आया।

एडीसीपी ने बताया कि शिक्षक पर कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। इसके बाद हमने नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर कर ली है।उसी क्रम में चार जुलाई को आरोपी शिक्षक आदित्य को गिरफ्तार कर अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र