Noida Ramlila Committee
Noida।श्रीराम मित्र मंडल Noida Ramlila Committee द्वारा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की तैयारियां तेज़ी से शुरु हो गईं हैं।
मंच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंचन के स्थान को चारों तरफ़ से घेरा जा रहा है।इस बार डेढ़ सौ फ़ीट लंबा मंच बनाया जा रहा है।मंच की ऊंचाई 6 फ़िट होगी और चौड़ाई 48 होगी।इस वर्ष तीन मंच बनाया जा रहा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन बहुत रोचक और बहुत रोमांचक होगा । श्री जानकी कला मंच के कलाकारों के द्वारा रामलीला की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी ।सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।लोगों के बैठने की व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है।
इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था है ।लोगों के खाने-पीने के लिए फूड स्टाल रहेगा और लोगों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड और नोएडा पुलिस की व्यवस्था रहेगी।इसके साथ-साथ श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति लगभग पचास वॉलंटियर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगे।श्रीराम मित्र मंडल द्वारा आयोजित रामलीला 3 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी।7 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर-62 स्थित रामलीला स्थल पर पहुँचेगी।12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा और इसके साथ ही रावण के अंत के उपलक्ष्य में रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा ।
13 अक्टूबर को श्रीराम और भरत मिलाप होगा ।उसके बाद डांडिया उत्सव मनाया जाएगा और इसके साथ 11 दिवसीय श्री रामलीला मंचन का समापन हो जाएगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida को मिलेंगे दो और पार्क, 60 करोड़ रुपये होंगे खर्च