यमुना सफाई एवं जागरुकता अभियान
Noida :वाई एस एस फाउंडेशन ने आज विश्व नदियाँ दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान एवं नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से एक भव्य यमुना सफाई एवं जागरूकता अभियान का आयोजनयुवा शक्ति यमुना घाट, सेक्टर 94, नोएडा में किया।
इंडियन ऑयल की ‘स्वच्छता लक्ष्य इकाई’ से उप महाप्रबंधक अमित कुमार विमल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नदियों की स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक करना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना तथा अब तक किए गए प्रयासों और उपलब्धियों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना रहा।कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं, युवाओं और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और यमुना नदी के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं विशेषज्ञों ने नदी संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सामूहिक जनसहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया।Noidaप्राधिकरण स्वास्थ विभाग से इंदु प्रकाश सिंह ने कहा कि नदियाँ हमारी जीवनरेखा हैं।
यदि नदियाँ स्वच्छ रहेंगी तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। आज का यह अभियान समाज को यह संदेश देता है कि सामूहिक प्रयासों से ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।अभियान के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ और सुरक्षित नदियों के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
आज के कार्यक्रम मे सीनियर साइंटिस्ट डॉ विवेक दीक्षित, डॉ साकेत बिहारी, उप महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद दुबे, यमुना कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार,विक्रम सेठी, कीर्ति, रवि कुमार, असमी गोगोई, अजय कुमार के साथ समस्त कार्यकर्ता एवं सफाईकर्मी का सहयोग रहा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh