शराब की तस्करी
Noida। आबकारी विभाग और थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस की संयुक्त के दौरान शुक्रवार देर शाम दो शराब डीलरों को पकड़ा गया। इनके पास से हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
आरोपी कार की डिग्गी में शराब रखकर Noida ला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।उपनिरीक्षक सोमेश कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 29 नवंबर शाम पुलिस टीम सेक्टर-129 चौकी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी आबकारी विभाग के प्रधान सिपाही मनोज कुमार पहुंचे और टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान वाजिदपुर डबल सर्विस रोड की ओर से एक होंडा अमेज कार आती दिखाई दी। चेकिंग के दौरान डिग्गी खुलवाकर देखा तो डिग्गी में रखे दो गत्ते बरामद हुए। खोलकर देखा तो एक पेटी में 12 बोतल शराब और दूसरी पेटी में बीयर की 24 केन रखी थीं।
ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इंद्रेश मिश्रा मूल निवासी जिला इटावा और हाल पता सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसाइटी बताया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र सैनी निवासी जिला अमरोहा के गांव भानपुर वर्तमान पता सेक्टर-44 के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर लाए थे। टीम ने इस संबंध में लाइसेंस मांगा तो आरोपी नहीं दिखा पाए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शराब कार सहित जब्त कर ली।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh