Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida :व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

Noida :व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

जिलाधिकारी मेधा रुपम 

Noida।व्यापारियों को हो रही परेशानियों के बारे में आज जिलाधिकारी मेधा रुपम कोउत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने अवगत कराया।जिलाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों को फ़ोन करके सभी समस्याओं का समाधान किया।

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज सूरजपुर के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी गई ,जिसमें प्रमुख तौर पर भंगेल बरौला एलिवेटेड, नोएडा अथॉरिटी,जीएसटी डिपार्टमेंट और ट्रैफ़िक पुलिस का मुद्दा छाया रहा।इस मौके पर बरवाला से आया व्यापारी शिवा चौहान ने बताया कि व्यापारी इस क़दर परेशान है कि मैं तो अपने घर पर अपने बच्चों का पालन पोषण कर पा रहा है और न ही अपनी दुकान का किराया दे पा रहा है l पिछले सात वर्षों में एलिवेटिड रोड के चलते नोएडा के दुकानदार यहाँ से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

विश्व विख्यात पत्थर मार्केट लगभग लुप्त होती जा रही है।जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड को सुविधा शुरू किया जाए और उचित पार्किंग की व्यवस्था बाज़ार के लिए की जाए।व्यापारी मनीष शर्मा ने बताया कि होशियारपुर में चार यू टर्न होने से यहाँ दुर्घटनाएँ आम तौर पर हर रोज़ होती है पीएनबी बैंक के सामने यू टर्न बंद करने के लिए जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की ओर से को पत्र दिया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया किस प्रकार ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा रोड पर खड़ी गाड़ियों का चालान किया जाता है मगर Noida अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जिससे हमारे बाज़ार दिन प्रतिदिन ख़त्म होते जा रहे हैं।प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि जहाँ भी सड़कों पर लावारिस गाड़ियां खड़ी है

Noida पुलिस द्वारा उन गाड़ियों को वहाँ से हटवाया जाए।इससे यातायात जाम होने के साथ साथ कभी भी कोई अन्य बड़ा हादसा भी हो सकता है।प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से चलकर Noida होते हुए जो बसे हैं सामान लोड कर कर जाते हैं उनका आरटीओ द्वारा चलान क्यों नहीं किया जाता है।उचित कार्रवाई की माँग करते हुए गुप्ता ने कहा कि लोकल व्यापारी को परेशान किया जाता है और बाहर गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि किस प्रकार Noida अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अर्जित कर रहा है जिसमें मुख्य भूमिका शासन और प्रशासन की है l

जयपुर एयरपोर्ट से लेकर व्यापार और उद्योगों को एक नई दिशा देने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उससे नोएडा भारत ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाने लगा है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी व्यापार मेला नोएडा और Gr Noida में आयोजित करने और Noida को प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनाने की ओर परिसंकल्पित करने हेतु

जो प्रयास जिलाधिकारी महोदय ने किया है उसके लिए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया गया।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र