YEIDA
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण यानी YEIDA ने शहर के विकास का मास्टर प्लान एक बार फिर से शासन को भेजा है.
YEIDA ने पिछले प्लान की सारी खामियों को दूर करके संशोधित मास्टर प्लान-41 को शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा है आपको बता दें कि यीड ने करीब सात महीने पहले भी ये मास्टर प्लान शासन को भेजा था इसके बाद शासन ने इस प्लान पर लोगों से आपत्तियां मंगाई थी दो आपत्तियां मिलने के बाद शासन ने प्लान को वापस प्राधिकरण के पास संशोधन के लिए भेजा दिया था. अब करीब सात महीने बाद मुख्य नगर नियोजक की ओर से लगाई आपत्तियों को दूर कर संशोधित प्लान भेज दिया गया है
शासन से मंजूरी मिलने के बाद राया हेरिटेज सिटी समेत अन्य योजनाएं शुरू करने की जमीन तैयार हो जाएगी.शासन को सात महीने पहले भेजे गये मास्टर प्लान पर टाउन प्लानर के चीफ ने ही आपत्ति लगा दी थी जबकि शासन की ओर से दो आपत्तियां आई थी एक आपत्ति दादरी के जारचा क्षेत्र से संबंधित थी. इसमें कहा गया था कि जिस क्षेत्र को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है, वह अधिसूचित नहीं है. दूसरी आपत्ति में श्री राधे लैंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि उनकी जमीन को अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर किया जाए इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मार्स एसोसिएट्स से मास्टर प्लान तैयार करवाया गया और मुख्य नगर योजनाकार से मंजूरी मिलने के बाद अब शासन को भेज दिया है..
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद राया हेरीटेज सिटी की डीपीआर को मंजूरी मिलने का काम हो सकेगा.इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने जिले के साथ ही बुलंदशहर के कुछ क्षेत्रों को भी अधिसूचित किया था दोनों जिलों के करीब 131 गांव इसमें शामिल हैं. मास्टर प्लान का क्षेत्रफल करीब 32,167 हेक्टेयर हो गया है. इसमें उद्योग के लिए क्षेत्र को 13 फीसदी से बढ़ाकर 23 फीसदी किया है. साथ ही, मास्टर प्लान 2031 फेज-2 को भी शासन में मंजूरी के लिए भेजा गया है
इसमें ग्रीन बेल्ट को लेकर आपत्ति लगी थी जिसका जवाब प्राधिकरण ने भेज दिया है.
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar