ग्राम बरौला का निरीक्षण
Noida मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम केगाँवों में सफाई व्यवस्था एवं सिविल सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रदत्त निर्देशों के क्रम में महेन्द्र प्रसाद,विशेष कार्याधिकारी द्वारा ग्राम-बरौला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिंह, महाप्रबन्धक जन स्वास्थ्य प्रथम, इंदुप्रकाश सिंह जन स्वास्थ्य अधिकारी, गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य-प्रथम, प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक जल एवं सीवर एवं राजकमल, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-3 उपस्थित रहे।प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक जल एवं सीवर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जो सीवर लाईन है, उनकी सफाई नियमित रुप से करायी जा रही है।साथ ही ग्राम-बरौला में बढ़ती आबादी के लिए सीवर के समाधान हेतु एक संपवेल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस हेतु काफी लाईन डाली जा चुकी है जिससे सभी सीवर लाईनें संपवेल से जुड़ जायेंगी। राजकमल वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-3 द्वारा अवगत कराया गया कि पूरी ड्रेन को नया बनाने हेतु आगणन स्वीकृत हो गया है।
निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर नयी ड्रेन बनायी जायेंगी एवं तत्काल जल निकासी की स्थिति के लिए जो ड्रेन, कल्वर्ट आदि जाम है अथवा मकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन जगहों को खोलकर ह्यूम पाईप शीघ्र रखे जायेंगे। लगभग 20 करोड़ रुपये के कार्यों के आगणन स्वीकृत हो चुके हैं। शीघ्र ही निविदा पूर्ण कराकर विकास कार्य कराए जायेंगे। ग्राम में कई जगह रिक्त भूमि पड़ी है, उन प्लॉटो पर ग्रामवासियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। ऐसी सभी भूमि को वायरफेंसिंग करके एक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिये गये। सीवर भरे हुए थे जिस कारण पानी रोड पर एवं गलियों में बह रहा था।
इस हेतु सीवर की सफाई तत्काल कराए जाने के निर्देश दिये। एसपी सिंह, महाप्रबन्धक जन स्वास्थ्य-प्रथम, इंदुप्रकाश सिंह जन स्वास्थ्य अधिकारी एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य-प्रथमद्वारा सैक्टर-25 मोदी मॉल एवं ग्राम सदरपुर का निरीक्षण किया गया।जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण रू0 25,00,000 का अर्थदण्ड एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

