Noida विधायक पंकज सिंह
Noida के सेक्टर 132 स्थित ग्राम रोहिल्लापुर में Noida विधायक पंकज सिंह का आगमन हुआ।यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज़ उठाने का कार्य करने वाली संस्था Noidaविलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के साथ एक अहम बैठक हुयी।
जिसमें कई ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा हुई , संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन तोमर ने भंगेल स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग को लेकर मांग रखी और बताया कि नोएडा प्राधिकरण इस मामले को गंभीर ता से नहीं ले रहा है।ग्रामीण मार्किट के लिए पार्किंग की एक मात्र उम्मीद इस एलिवेटेड रोड के नीचे ही बची है,इसके बिना मार्किट पिट जाएगी।इसकीजानकारी स्वयं भाजपा नेताअमित त्यागी ने भी की।बता दे की एलिवेटेड रोड के नीचे बरोला ,सलारपुर ,भंगेल जैसी बड़ी ग्रामीण मार्किट स्थित हैं जहाँ नालियों समेत ,रोड को दोबारा बनाने का कार्य होना है।

Noida विधायक पंकज सिंह नेआश्वासन दिया कि उनकी इस बाबत सीईओ एवं ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारीयों से बात हुई है और जल्द ही परिणाम दिखेंगे,साथ ही एक उच्च स्तरीय मीटिंग भंगेल सलारपुर के मार्किट एसोसिएशन के लोगों से भी जल्द की जाएगी। इसके आलावा सदरपुर , छलेरा , सलारपुर आदि में पानी और सीवर की समस्याओं पर भी जल्द बड़े परिणाम आएंगे।
इस मौके पर नोवरा के संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी , उपाध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा,नितीश चौहान ,निशांत चौहान , घनश्याम चौहान ,जगत सिंह , गौरव तोमर ,पवन तोमर , राहुल ,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
