रामलीला महोत्सव 2025
Noida श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा लगातार 40 वर्षों से आयोजित हो रहे रामलीला महोत्सव का आगाज इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से किया गया।
रविवार को सेक्टर-21ए स्थित रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन व हवन कर कार्यों का शुभारंभ किया गया।समिति के महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद एवं समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. महेश शर्मा, कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम एवं विधायक श्री पंकज सिंह के भाई अनिल सिंह ने भाग लिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से धरती माता का पूजन, हवन एवं ध्वजारोहण कर रामलीला कार्यों को गति देने की शुरुआत की।
इस वर्ष भव्य रामलीला महोत्सव 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh